देशभक्तीपर हिंदी गीते deshbhakti hindi git
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा।
सदा शक्ति बरसाने वाला, प्रेम सुधा सरसाने वाला, वीरों को हरषाने वाला, मातृभूमि का तन-मन सारा।। झंडा…।
स्वतंत्रता के भीषण रण में, लखकर बढ़े जोश क्षण-क्षण में, काँपे शत्रु देखकर मन में, मिट जाए भय सँकट साग।। झंडा…।
इस झंडे के नीचे निर्भय, लें स्वराज्य यह अविचल निश्चय, बोले भारत माता की जय, स्वतंत्रता हो ध्येय हमारा।। झंडा…।
आओ। प्यारे वीरो, आओ। देश-धर्म पर बलि-बलि जाओ, एक साथ सब मिलकर गाओ, प्यारा भारत देश हमारा।। झंडा…।
इसकी शान न जाने पाए, चाहे जान भले ही जाए, विश्व-विजय करके दिखलाएँ, तब होवे प्रण पूर्ण हमारा।। झंडा…।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा।
श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सारे जहाँ से अच्छा
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसितों हमारा। परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबों हमारा।
गोदी में खेलती हैं जिसकी हज़ारों नदियाँ गुलशन है जिनके दम से रश्क-ए-जिनों हमारा।
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा।
मुहम्मद इकबाल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
तिरंगा
मेरी आन हैं तू, मेरी शान हैं तू तिरंगे मेरी जान हैं तू।
जिन्दगी से हार कर भी, जीत जाते हैं वो कफन जब उनका तुम बन जाते हो। मेरी आन हैं तू, मेरी शान हैं तू तिरंगे मेरी जान हैं तू ।।
तेरे ही रंगो से पहचान हैं वतन की, तेरे ही कारण शान हैं वतन की, जब तू लहराए सब साथ आए, वतन की रक्षा का वो गीत गाए। मेरी आन हैं तू, मेरी शान हैं तू तिरंगे मेरी जान हैं तू ।।
शहीदों को देख-कर, जब आँखें हो जाती हैं नम, तू ही बनता हौंसला तू बन जाता हैं करम। मेरी आन हैं तू, मेरी शान हैं तू तिरंगे मेरी जान हैं तू ।।
-Jyoti-Deepika
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जहाँ डाल-डाल पर
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा ||
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।
हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन।
होगी शांति चारों ओर, एक दिन मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास होगी शांति चारों ओर एक दिन।
नहीं डर किसी का आज एक दिन मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास नहीं डर किसी का आज एक दिन।
– गिरिजा कुमार माथुर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
मेरा कर्मा तु, मेरा धर्मा तू, तेरा सब कुछ मैं , मेरा सब कुछ तू, आ आ आ… हर करम अपना करेंगे, हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
जां भी देगे ऐ वतन तेरे लिए, हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए,
हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देगे ऐ वतन तेरे लिए, तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है, ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है.
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है.
हम जिएंगे और मरेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम वतन, हम नाम है, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
हम वतन, हम नाम हैं,
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्जाम है,
हम जिएंगे और मरेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां,लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां,
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां, लुट रहे हैं आप वो अपने घरों को लूट कर,
लुट रहे हैं आप वो अपने घरों को लूट कर, खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियां, हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए लिए हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साधियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साधियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
geetosalis.net
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया कट गये सर हमारे तो कुछ राम नहीं सर हिमालय का हमने न झुकने दिया मरते मरते रहा बाँकापन साचियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर जान देने की रुत रोज़ आती नहीं हुस्र और इश्क़ दोनों को रुसवा करे वो जवानी जो खूँ में नहात्ती नहीं बाँध लो अपने सर पर कफ़न साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
राह कुर्बानियों की न वीरान हो तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले फतह का जश्न इस जश्न के बाद है ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले आज धरती बनी है दुल्हन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर इस तरफ आने पाये न रावण कोई तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे छूने पाये न सीता का दामन कोई राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वत्तन साथियों
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
ऐ मेरे वतन के लोगों
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा.. पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आये, जो लौट के घर ना आयेऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी तुम भूल ना जाओ उनको इसलिए कही ये कहानी जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीजब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में.. जब हम बैठे थे घरों में ..
वो झेल रहे थे गोली संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीजब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी जब तक थी सॉस लडे वो.. जब तक थी सॉस लडे वो, फिर अपनी जान बिछा दी जो खून गिरा पर्वतपर, वो खून था हिन्दुस्तानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी कोई सिख कोई जाट मराठा, कोई गुरखा कोई मद्रासी सरहद पर मरनेवाला.. सरहद पर मरनेवाला, हर वीर था भारतवासी
थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीथी खून से लथपथ काया, फिर भी बंदुक उठाके
दस दस को एक ने मारा, फिर गिर गये होश गँवा के जब अंत समय आया तो, कह गये के अब मरते हैं खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं क्या लोग थे वो दीवाने, क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीतुम भूल ना जाओ उनको इसलिए कही ये कहानी जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीजय हिंद, जय हिंद की सेनाजय हिंद, जय हिंद की सेना
Related posts:
सॅलरी स्लिप किंवा पगार पत्रक कसे डाउनलोड करावे ? मोबाईलवर सॅलरी स्लिप डाऊनलोड करा सोप्या पद्धतीने ho...
ध्वजारोहण व ध्वज फडकवणे यामधील फरक समजून घेऊया independence day republic day
Cibil Score वाढविण्याचे सात मार्ग समजून घेवूया how to increase and develop cibil score
150+ शालेय सुविचार सुंदर परिपाठासाठी शालेय मराठी सुविचार shaley marathi suvichar good thought
15 ऑगस्ट स्वातंत्र्य दिनानिमित्त देशभक्तीपर मराठी गीते pdf स्वरूपात उपलब्ध indian independence day d...
इयत्ता पहिली ते आठवी अध्ययन निष्पत्ती संकलन तक्ते pdf स्वरूपात उपलब्ध learning outcomes charts adhya...
आकस्मिक खर्चाचे देयक बिल विभागाच्या आकस्मिक खर्चाची नोंदवही akasmik kharch bill deyak nondvahi
पायाभूत चाचणीचे गुण Swift Chat ॲप वर Online भरणे सुरू swift chat app link उपलब्ध
15 ऑगस्ट स्वातंत्र्य दिन घोषवाक्य /घोषणा independence ghoshvakya ghoshana swatantryadin
15 ऑगस्ट स्वातंत्र्य दिनाचे सूत्रसंचालन कसे करावे ? जबरदस्त सूत्रसंचालन चारोळ्या उपलब्ध/ मुद्देसूद स...